Amar Jawaan

watch on Youtube:- Click now "Amar Jawaan" आज फिर जंग छिडी़ है चीनी सेना, भारतीय सेना से आ भिडी़ है यू तो कोई वजूद नही इस लडाई का पर भारत मे ये दखल-अँदाजी काफी बार हुई है हमारे जवानो की भी हिम्मत अटूट है सीना तान के यू खडे़ हैं जैसे हिम्मत और हौसले की खुली छूट है गोली खाने का भी डर नही अपने वर्दी के लिए उनके रगों मे प्यार भरपूर है कि वतन के लिए मर मिटेंगे और मौत का भी कोई खौफ नही है तिरंगे मे लौटने का मज़ा ही अलग होगा देश का सर फ़क्र से ऊँचा तो होगा पर आँखें नम और दिल भारी होगा देश मे पले-बढ़े और देश की मिट्टी के लिए मर-मिटे अंत मे अपने वतन की मिट्टी मे ही समा गए इस से ज़्यादा गर्व उन जवानों के लिए और क्या होगा? सलाम करते हैं उन दिल्लेर जवानों को और तहे दिल से शुक्रिया भी शहीद हुए हैं जो, उनके रिणी हम सदा रहेंगे सोच भी नही सकते उस परिवार की हालत जो जीते जी अपने लाड़ले की याद मे मरते रहेंगे परिवार तो उन शहीदों के भी हैं किसी का पिता बेटा, और भाई तो वो भी है...